दिवाली के बाद फिर शुरू होगी जियोफोन की ​बुकिंग


         


दिवाली के बाद फिर शुरू होगी जियोफोन की ​बुकिंग

नई दिल्ली: रिलायंस रिटेल अपने 4जी फीचर फोन जियोफोन की बुकिंग का दूसरा चरण दीवाली के बाद शुरू करेगी. कंपनी पहले चरण में मिली लगभग 60 लाख बुकिंग की आपूर्ति फिलहाल कर रही है.
रिलायंस रिटेल के चैनल पार्टनर ने यह जानकारी दी. इसके अनुसार, ‘जियोफोन बुकिंग का दूसरा चरण दीवाली के बाद शुरू होगा. यह अक्तूबर के आखिर में यह नवंबर के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है.’
उल्लेखनीय है कि जियोफोन की बुकिंग 24 अगस्त को शुरू हुई थी और जानकारों के अनुसार पहले तीन दिन में ही लगभग 60 लाख लोगों ने 500 रुपये का भुगतान करते हुए प्रीबुकिंग करवाई.
कंपनी के अनुसार जियोफोन की प्रभावी कीमत शून्य होगी लेकिन इसे खरीदने के लिए 1500 रुपये की जमानती राशि देनी होगी जो कि बाद में वापस (रिफंड) कर दी जाएगी.






Comments

  1. हम लोगों ने समझ लिया की google ads क्या होते है और यह कैसे काम करते है। Auction कैसे काम करता है गूगल ads मे और पिछली पोस्ट मे हमने यह भी समझा की क्वालिटी score क्या होता है और इसका महत्व कितना है। ads rank के बारे मे भी हमने जानकारी ले ली है। अब जो महत्वपूर्ण टॉपिक है वो यह है की google ads के कितने type होते है। गूगल ads से हम कई प्रकार के ads बना सकते है। यहाँ हम देखेंगे की कितने तरीके से हम google ads से ads बना सकते है। तो चलिये शुरू करते है। हमारा आज का टॉपिक Different Types of Google Ads. Different Types of Google Ads Course in Hindi Part – 4 गूगल एड्स के प्रकार

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog